
रामेश्वर तीर्थ धाम में भक्तो की उमड़ी भीड़
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 528 views
वाराणसी। सावन में भक्त मंदिर से लेकर वरूणा घाट और आसपास का इलाका हाथों में कांवर लिए केसरिया वस्त्रधारी कर हर-हर बम-बम का उद्घोष देते हुए चल पड़ते है।
वाराणसी। जंसा थाना अंतर्गत तीर्थ धाम रामेश्वर में सावन के द्वितीय सोमवार को शिव भक्तो की भारी भीड़ उमड़कर जलाभिषेक के साथ दर्शन पूजन किया। वरुणा नदी में स्नान कर शाम 3 बजे पहुचे भक्त मन्दिर स्थित रामेश्वर महादेव ,राधा -कृष्ण मन्दिर ,माँ तुलजा-दुर्गा भवानी , रामजानकी ,गणेश ,हनुमान ,कालभैरव अग्निशेश्वर महादेव का दर्शन किया। मन्दिर परिसर में सीसी कैमरे की जद में पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय शिवभक्तो के साथ कांवरियों ने भी पंक्तिबद्ध होकर दर्शन किया। राधा -कृष्ण मन्दिर के महंत मद्रासी बाबा व मन्दिर पुजारी अनूप तिवारी ने भक्तो को आशीर्वाद दिया। ग्रामीण क्षेत्रो के छोटे -बड़े शिवमंदिरों में भी शिव भक्तो ने पूजन दर्शन किया।मैजूदा भक्त अनिल,नीरज,आशीष,रोहित,बाबू,धीरज,सूरज,शिवम,उदय,आदि
रिपोर्टर