मुख्यमंत्री कन्या उत्थान छात्रवृत्ति योजना फार्म भरने के बाद भी छात्रवृत्ति राशि नहीं मिला

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

पूर्णिया ।। सीमांचल क्षेत्र के बीएनएमयू में पढ़ने वाली छात्राओं ने  सेशन  2014 - 2017 एवं ,2015 - 2018 का स्नातक पास  छात्रा को  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान छात्रवृत्ति योजना का आंनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद भी सीमांचल क्षेत्र के 50प्रतिशत से अधिक स्नातक पास छात्राओं का छात्रवृत्ति की राशि नहीं आया हुआ है। उपर्युक्त बातें छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहीं। सौरभ कुमार ने कहा कि जो छात्रा स्नताक पास कर जाती है उन छात्राओं को 25000 रूपये का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ बिहार सरकार देती है। सौरभ कुमार ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के जो भी छात्राओं स्नातक पास की है उन छात्राओं ने  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान छात्रवृत्ति का आंनलाइन आवेदन करने के बाद  लाभ लेने के  बीएनएमयू  का  लॉक डाउन लगने से पहले सीमांचल क्षेत्र के छात्राओं को कई बार चक्कर  बीएनएमयू काटना पड़ा लेकिन सीमांचल क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक छात्राओं का सुनने वाला बीएनएमयू में कोई नहीं है। सौरभ कुमार ने कहा कि बीएनएमयू को सीमांचल क्षेत्र के स्नातक पास जिन छात्राओं का आंनलाइन आवेदन प्राप्त  हुआ है उन छात्राओं का  स्नातक पास छात्राओं का अंक पत्र का एवं अन्य कागजात का जांच पड़ताल कर कागजातों का सत्यापित बीएनएमयू ने नहीं की है, इसी वजह से सीमांचल क्षेत्र के 50प्रतिशत से अधिक छात्राओं का कन्या उत्थान छात्रवृत्ति का रुपया नहीं आया हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट