तेज़ बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से दस बकरियाँ मरी, पांच घायल

अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र के ओरवा गाँव में बुधवार सुबह तेज बरसात के कारण कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर दस बकरियों की मौत हो गई, और पांच बकरियाँ घायल हो गई।

सुबह- सुबह तेज बारिश होने के कारण महादेव कश्यप की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई दीवार के ऊपर रखे छप्पर के साथ दिवाल के मलबे में दब जाने से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 बकरियां गम्भीर रुप से घायल हो गई।साथ ही दीवार की चपेट में आने से एक महिला भी मामूली रूप चोटहिल हो गई है। सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरने के समय गृहस्वामी महादेव बगल के घर में था और जब तक वह बकरियों के पास पहुंचा तबतक दस बकरियाँ दम तोड़ चुकी थी ग्रामीणों की मदद से पांच बकरियाँ बाहर निकाल ली गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट