कार का‌ कांच तोड़ कर लूटे पैसे व किया कार का नुकसान, मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत धामणकर नाका सर्कल से एक बैगनार कार लेकर एक व्यक्ति  अपने गंतव्य स्थान के लिए जा रहा था। इसी दरम्यान पीछे से आ रही युनिकान मोटरसाइकिल सवारों ने कार चालक से कहा कि आप के कार का टायर पंचर है। कार को साईड में कर टायर देखने उतरे व्यक्ति से धक्कामुक्की कर मोटरसाइकिल सवारों ने कार में रखा पैसा लेकर फरार होने की घटना घटित हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पाणी पुरवठा, श्रमिक नगर में रहने वाले नितेश बबन आरकडे (30) अपने बैंगनार कार क्रमांक MH04-KD 4031से धामणकर नाका सर्कल से जा रहा था इसी दरम्यान MH05 नंबर की युनिकान मोटरसाइकिल पर सवार कोटेप प्यामल गायकवाड़ (52) तथा एक अन्य लोग आऐ तथा कहने लगे कि आपकी कार का टायर पंचर है। जिसे देखने के लिए कार चालक नीचे ही उतरा था। इसी दरम्यान कार का कांच फोड़कर गाडी में रखा पैसे लेकर भागने लगे। जिन्हें रोकने पर उन सब ने धक्कामुक्की कर फरार हो गये। इस घटना को शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि के कलम 393,427 , 34 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक दिपेश किणी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट