चेक पोस्ट पर 92,00000 नगद कैश के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) ।। मोहानिया चेक पोस्ट पर उत्पाद  विभाग और मोहानिया पुलिस के सयुंक्त करवाई में एक कार फोर्ड फिगो न0 JH0311 7776 तीन युवक संदिग्ध अवस्था मे पकड़े गए।और इनकी तलासी के क्रम में इनके पास से भरी मात्रा में नोट बरामद किए गए। जब मजिस्टेड कि उपस्थिति में इन रुपयों की गिनती की गई। तो कुल 92,00000(बनाबे लाख रुपये ) बरामद किए गए बरामद रुपये के संबंध में बताये की ये सभी रुपया बनारस से कोलकता लेकर जा रहे थे तथा बरामद रुपये के बारे में कोई वैध कागजात नही पेश कर पाए इसके पूर्व में भी फरवरी माह में एक करोड़ तीस लाख रुपये के साथ कोलकाता के दो ब्यक्ति पकड़ाए थे जिन्हें जेल भेजा गया था।तथा गिरफ्तार तीनो ब्यक्ति अरविंद कुमार सोनी उम्र 34 वर्ष पिता रामजी प्रसाद ग्राम + पोस्ट दरिहट जिला रोहतास,दीपकमल कुमार 20 वर्ष पिता प्रभु प्रसाद ग्राम -नवरतन  बाजार थाना सासाराम जिला रोहतास,रघुबर प्रसाद 35 वर्ष पिता  स्वर्गीय गुप्तेश्वर प्रसाद ग्राम -  नवरतन बाजार थाना सासाराम   जिला रोहतास  इनलोगों के पास से 03 मोबाइल भी बरामद किया गया छापेमारी टीम में  निरंजन कुमार उत्पाद आधिक्षक भभुआ एवं पु0अ0 नि0 उदयभानु सिंह थानाध्यक्ष मोहानिया तथा उत्पाद और मोहानिया पुलिस के अन्य कर्मी भी शामिल थे इनलोगों को पुस्कृत भी किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट