सिकन्दरा सदर अस्पताल में पानी के जल जमाव से जनता परेशान

सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट  

जमुई / सिकन्दरा ।। सदर अस्पताल का हालत इन दिनों काफी खराब हो चुका है यूं कहे कि हल्की बारिश भी सिकंदरा अस्पताल के लिए मुसीबत बन जाती है हल्की बारिश में भी सिकंदरा सरकारी अस्पताल का परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि अस्पताल के नजदीक बने नाले में गंदगी भर गई है इसकी सफाई नहीं होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है और सारा पानी सदर अस्पताल के परिसर में घुस आता है जिससे वहां काम करें डॉक्टर तथा मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नाले का पानी होने के कारण उसमें काफी बदबू होती है उसी बदबू के बीच अस्पताल के कर्मी रहने को मजबूर हैं वहीं सारे मरीज उसी गंदे पानी से होते हुए अस्पताल परिसर में जाते हैं उस गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां होना का भी डर रहता है इस कोरोना काल में लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जा रहा है लेकिन खुद स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है परिसर में जमा पानी कई दिन के बाद साफ होता है जब पानी सूख जाता है उसके बाद कीचड़ की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में डॉक्टर कर्मी से लेकर मरीजों तक को  काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट