भाजपा मखदुमपुर दक्षिणी मंडल आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जहानाबाद   ।।  भाजपा मखदुमपुर दक्षिणी मंडल आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग की  बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आईटी सेल के मंडल संयोजक संजय कुमार ने की । वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा एवं प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह मखदुमपुर विधानसभा प्रभारी अजीत चौधरी एवं आईटी सेल के जिला संयोजक विकास कुमार रौशन सामिल हुए। आज के बैठक में सभी  आईटी सेल शक्ति केंद्र संयोजक एवं उस मंडल में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य बिंदु आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी शक्ति केंद्रों पर वर्चुअल बैठक का आयोजन के लिए आईटी सेल की तैयारी एवं कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने पर विचार विमर्श किया गया। वीडियो कांफ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा  ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का महत्व पहले से कई गुना बढ़ गया है ।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा वर्चुअल बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा । आप सभी शक्ति केंद्र आईटी सेल संयोजक जूम एप के द्वारा  बैठक की तैयारी में जुट जाएं ।सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर घर घर जाकर व्हाट्सएप नंबर लेकर शक्ति केंद्र का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का कार्य शीघ्र करे । सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले राहत सामग्री पर मंडल अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों को निगरानी रखने का निर्देश दिया। जिला संयोजक विकास कुमार रौशन ने बताया कि  प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनहित में चलाया जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को  प्रचार प्रसार मंडल संयोजक एवं शक्ति केंद्र आईटी सेल एवं सोशल मीडिया  के माध्यम से प्रचार प्रसार  करने  पर विचार विमर्श किया। प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसे आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग बूथ स्तर तक पहुंचाएगा। वीडियो कांफ्रेंस में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री रानी कुमारी जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौहान, जिला आईटी सेलसहसंयोजक रितेश रंजन, मखदुमपुर विधानसभा आईटी सेल संयोजक अभय भारती  , अजीत कुमार , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार द्विवेदी  समेत आईटी सेल के कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट