
पिछले वार के रणर पैक्स प्रत्याशी इस बार नही कर पाएंगे नामांकन-माले
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 01, 2020
- 484 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। प्रखंड अंतर्गत बाराकोला पंचायत में भाकपा माले के शाखा कमिटि के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण जनता आज विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला कमिटि सदस्य और बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी मिलने के बाद इस देश मे लोकतंत्र स्थापित हुआ औऱ हर नागरिक को वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया था लेकिन आज जब से नीतीश-मोदी के सुशासन की सरकार में इस देश की लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही उन्होंने आगे कहा कि झाझा प्रखंड अंतर्गत बाराकोला पंचायत में वर्ष 2015 में बाराकोला पैक्स के लिए अध्यक्ष पद के लिऐ मनोज यादव,पिता महेंद्र यादव जिनका मतदाता सूची में क्रमांक 281पर दर्ज है जो कॉपरेटिव के पूर्ण सदस्य था मनोज यादव ने पिछले चुनाव में नामांकन किया थे चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार बर्तमान पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता विभाग मिलिभगत से पंचायत के सैकड़ों लोग जो पिछले मतदाता सूची में पूर्ण सदस्य था वे लोगो नये मतदाता सूची में उनका नाम सह सदस्य बना दिया जिस कारण वे लोग जो अध्यक्ष और सदस्य के लिये चुनाव लड़े थे वे सह सदस्य होने के कारण इस चुनाव में कोई प्रतिद्वंदी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे मैं इस धरने के माध्यम से सरकार से मांग करना चाहता हूं की 2015 का चुनाव जिस मतदाता सूची के आधार पर किया गया उसी आधार पर इस बार का भी चुनाव कराया जाए नहीं तो आने वाले दिन में भाकपा माले इस सवाल को लेकर आंदोलन करेगी वही मौके पर माले जिला कमिटि सदस्य गुलटन पुजहर ने कहा कि जनता इस कोरोना महामारी और लोक डाउन के कारण रोजी रोजगार चली गई जनता भूख से मर रही है और डीलर कार्डधारी को आज जुलाई माह खत्म होने के बाद भी राशन नही मिल रहा है और सरकार बड़ी बड़ी बाते कर रही है ओर जनता को गुमराह कर रही है प्रदर्शन में मनोज यादव पूर्ब पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी,गुलटेन पुजहर, रमेश यादव, संजय यादव, सूरज हसदा, मुन्ना हसदा,संजय सोरेन, मुंसी टुडू, नुनाआ हेम्ब्रम, छोटू हेम्ब्रम, मूर्ति देवी, चरकी देवी, झगरू कुमार, गुड्डू यादव, नंदलाल यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर