रहा लॉकडाउन का प्रभाव शांतिपूर्ण मनाई गई बकरीद

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट   

सिमुलतला ।। क्षेत्र के कनौदी, खुरण्डा, पुरनकाडीह, सलैया हेमतकुरा, हड़हाड, बथनावरण, घोंटरी, असहना, गोदैया, सिंयाटांड़ टेलवा, बरोधिया, आदि गांव में शनिवार को शांतिपूर्ण रूप से बकरीद की नमाज अदा की गई। बकरीद के मौके पर बड़े-बड़े बकरे काटे गये जीसे अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों में बंट कर बकरीद के त्योहार को और भी खुशनुमा बनाया गया।हालांकि लॉक डाउन के कारण  हरेक वर्ष की भाँती हर कोई बकरा नहीं काट सका,और बाजार में भी लॉकडाउन का प्रभाव दिखा। लोग के पास त्योहार के लिये अलग से खर्च करने व खुशी मनाने का आमदनी का अभाव दिखा,जिसके कारण बाजार में रौनक भी नही रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट