वाराणसी - हावड़ा वाया पटना रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट   

पटना ।। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में सम्बंधित मंत्रियों की बैठक आहूत की गई , जिसमें देश में नामित सात रूटों पर बुलेट ट्रेन के परिचालन को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस कार्य के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। चयनित रूट में हाईस्पीड कॉरिडोर और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर शामिल है। हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वहीं सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एनएचएआई को पत्र लिखकर इन सात हाई स्पीड कॉरिडोर को लेकर विस्तृत विवरण दिया है। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसपर तेजी से काम हो सके इसके लिए एनएचएआई को एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है।

रेलवे बोर्ड ने बताया कि बुलेट ट्रेन के लिए जिन सात रूटों को नामित किया गया है उनमें दिल्ली - वाराणसी भाया आगरा , वाराणशी - हावड़ा भाया पटना , दिल्ली - अहमदाबाद भाया जयपुर , दिल्ली - अमृतसर भाया चंडीगढ़ , मुंबई - नागपुर भाया नासिक , मुंबई - हैदराबाद भाया पुणे तथा चेन्नई - मैसूर भाया बेंगलुरु   रूट शामिल है।

उल्लेखनीय है कि भारत में जापान की मदद से बुलेट ट्रेन के परिचालन के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। देश में पहला बुलेट ट्रेन अहमदाबाद - मुंबई के बीच दिसंबर 2023 में दौड़ने की संभावना है। इस रूट पर सम्बंधित ट्रेन का परिचालन आरंभ किये जाने के लिए निर्माण कार्य द्रुतगति से जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट