हर्षोउल्लास से मनाया गया भाई बहन का त्यौहार रक्षा बंधन

टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। रक्षाबंधन के पर्व को भाई और बहन के अटूट प्रेम की निशानी का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना मांगती है।भाई भी बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भी देते है। इस त्योहार के लिए उत्साह हर किसी के दिल में साफ दिखाई देता है। लेकिन शहर व कस्बों के बाजार इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर पूरी तरह से गुलजार नजर नहीं हो पा रहे है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का इस बार राखी पर व्यापक असर पड़ा। पिछले सालों की अपेक्षा त्योहार पर जहां बाजारों में भीड़ कम दिख रही है, वहीं राखी, गिफ्ट व मिठाइयों की बिक्री भी पहले की अपेक्षा कम रही है। रक्षाबंधन त्योहार से पहले आखिरी दिन भी बाजारों में कोई रौनक नहीं देखी गई। जबकि पिछले सालों में बाजारों में रक्षा बंधन के 15 दिन पूर्व ही खरीदारों की भीड़ नजर आया करती थी। लेकिन इस बार कोरोना की मार रक्षाबंधन के त्योहार पर पड़ गई। बाजार में राखी लेने वालों की संख्या घट गई है। इस बीमारी के चलते राखी में दुकानदारी चौपट हो गई और धंधा मंदा हो गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट