चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने समस्त देशवासियों को राम मंदिर भूमि पूजन की दी शुभकामनाएं

चकाई ।। जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने समस्त देशवासियों को राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय एकता, सौहार्द, सद्भाव और अपनत्व का केंद्र बनें। इसे किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति, बिरादरी की जीत और हार के प्रतीक में देखना भगवान राम एवं उनके रामत्व का अपमान होगा। भगवान राम तो सबके संगम हैं, वह मानवता के तमाम विरोधाभासों के मिलन बिंदु हैं। उन्होंने तो कई बार स्वयं रावण को भूल सुधार का अवसर एवं उन्हें क्षमा कर देने का मौका दिया। वह मां सीता के हरण के अक्षम्य अपराध को भी माफ कर देने का निश्चय किया था। वह हैं भगवान राम। इसलिए राम की महिमा, उनकी भगवत्ता में जिन्हें विश्वास है वह समाजिक एकता सौहार्द, सद्भाव को अंगीकार करेंगे। नफरत को नहीं। भगवान राम को हम बिहार एवं मिथिला से जुड़े लोग बिना मां सीता के कैसे याद कर सकते हैं। इसलिए हमारे लिए राम की अर्चना जय श्री सीताराम, जय सियाराम, सीताराम में अंतर्निहित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट