पेड़ों भी इन्तजार कर रहे है उधान अधिक्षक एन•एन• संख्खे का


मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महापौर जावेद दलवी के वादे खोखले ?

।।भिवंडी शहर ।। राज्य सरकार के आदेशानुसार भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगभग ४० हजार पेंड़ लगाने का दिशानिर्देश जारी किया गया था। वही पर भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महापौर जावेद दलवी ने लाखों रुपये खर्च करते हुए बड़ी-बड़ी सभाऒं का आयोजन कर के वाराला देवी तलाव उधान से  वृक्षारोपण की शुरुआत किया था। जिसमें मनपा के आयुक्त व महापौर सहित उपायुक्त दिपक कुरलेकर ,उधान अधिक्षक एन•एन•संखे,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार,सहायक आयुक्त सुनिल भोईर,सुनिल भालेराव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित भारी संख्या में मनपा अधिकारी व कर्मचारी के साथ मनपा के वारिष्ठ नगरसेवक सिराज ताहिर मोमिन,वसीम अंसारी, नंदिनी महेन्द्र गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ४० हजार पेड़ लगाने जाने थे जिसमें मुख्य रुप से कामवारी नदी के किनारे का परिसर,ईदगाह ,दरगाह दिवानशाह तलाव,स्वं• परशुराम  टावरे स्टेडियम,वाराला देवी तलाव उधान आदि जगहों पर वृक्षारोपण की योजना थी । परन्तु आज स्वं•परशुराम टावरे स्टेडियम में हजारों पेंड मनपा उधान अधिक्षक एन•एन• संखे के इतजार में आंसू बहा रहे है ।


मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के वादे खोखले । लाखों रुपये पानी में बहा

१ जुलाई रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम में शहरवासियों को सहभागिता निभाने की अपिल मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने कहा था कि बेहतर स्वास्थ्य एवं उसकी सुरक्षा हेतु शहर में चौतरफा वृक्षारोपण किया जाना नितांत आवश्यक है जिसके जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को उठाना जरुरी है वृक्षारोपण से पर्यावरण की सुरक्षा किया जा सकता हैं और भिवडी शहर को क्लीन और ग्रीन रखा जा सकता है ज्ञात हो कि अमृत योजना के तहत भिवंडी शहर को भी वर्ष २०१५-१६ में‌ एक करोड़ रुपये केवल वाराला देवी उधान तलाव परिसर में वृक्षारोपण करने के लिए दिया गया था इसी तरह २०१६-१७ में डेढ़ करोड़ रुपये का वृक्षारोपण प्लांट दिवानशाह दरगाह और स्वं•परशुराम टावरे स्टेडियम परिसर में लगाने के लिया दिया गया था ।इन दोनों कार्यो का वर्क आर्डर मनपा के मठधीशॊं द्वारा अपने करीबी लोगों को दिया चुका हैं वर्ष २०१७-१८ के लिए भी इसी निधि में पचास हजार रुपये का इजाफा करते हुए दो करोङ की निधि कर दिया गया । जिसमें कामावरी नदी के किनारे का परिसर और ईदगाह परिसर मॆं वृक्षारोपण की योजना है । इसी उद्देश्य को पुरा करते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने एक माह तक प्रतिदिन मनपा कर्मचारी की एक टीम शहर के विभिन्न जगहों पर व प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण करेगी ।परन्तु आज भी उस टीम व मनपा उधान अधिक्षक संखे का  इंतजार स्वं• परशुराम टावरे स्टेडियम में रखे पेड़ कर रहे है। इनके देखरेख करने व पानी डालने तथा पेड़ लगाने वाले टीम नदारद है। जिसके कारण पेड़ नष्ट् व सुख रहे है । मनपा आयुक्त मनोहर हिरे का किया गया वादा खोखला साबित हो रहा है ।

मनपा महापौर जावेद दलवी का वादा भी खोखला 

भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी ने कहा था कि पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक करार देते हुए कहा था कि वृक्षारोपण से ही तेजी से बढ़ रहे भारी प्रदूषण को खत्म किया जा सकता है जिसके कारण मनुष्यों का जीवन बचाया जा सकता है
परन्तु आज स्वं• परशुराम टावरे स्टेडियम में नष्ट् व सुख रहे पेंड़ो की दुर्दशा का‌ जिम्मेदार कौन है ? महापौर व आयुक्त को १जुलाई के बाद कभी भी इन पेड़ों की याद नही आई । उधान अधिक्षक एन•एन•संखे अपने व्यास्तता के कारण इन पेड़ो की याद नही आ रही है  क्योंकि पेड़ो को सुखाने व नष्ट् करने में‌ माहिर है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट