
डांईग कंपनियो को अवैध रुप से पानी की सप्लाई करने वाले पर कारवाई की मांग --सुनिल पाटिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2018
- 627 views
भिवडी -भिवंडी मनपा के पदमा नगर क्षेत्र मेंं पानी माफिया द्वारा प्राइवेट कुंआ (विहीर) से डाईग कंपनियों को अवॆध रुप से पानी सप्लाई किया जा रहा है इस अवैध धंधा में मनपा प्रशासन के भष्ट् कर्मचारियों की मिली भगत का आरोप पुर्व मनपा सभापति सुनिल भाऊ पाटिल ने लगाते हुए मनपा आयुक्त को लिखित ज्ञापन देकर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि पदमानगर,सोनार पाडा,शंकर मंदिर के पास ग्राम पंचायत के समय से कुआ (विहीर) है वही पर इन कुआ (विहीर ) से आज भी पानी पीने का इस्तेमाल स्थानिक रहिवासियों द्वारा किया जा रहा है परन्तु शहर के नेताओं के मठाधीशों द्वारा इन कुंआऔ (विहीरों) पर कब्जा कर इसमें गटर का पानी छोडकर प्रत्येक दिन अवैध रुप से पानी कि सप्लाई डाईग कंपनियों को किया जा रहा है भिवंडी शहर नेताओं के मठाधिशॊं द्वारा इन कुंआ (विहीर) में गटर का पानी छोडने के कारण पानी दूषित हो रहा है जिसके सेवन से स्थानिकों में टी बी, दमा, क्षय रोग मलेरिया, डेगु जैसे खतरनाक बिमारिया जन्म ले रही है वही पर कभी भी अनैतिक घटना घटने की आंशिक खबर से इनकार नही किया जा सकता। इस अबैध रुप से पानी की सप्लाई करने वाले मठाधिशॊ पर अंकुश लगाने की मांग मनपा के पुर्व सभापति सुनिल भाऊ पाटिल ने मनपा आयुक्त से किया है
रिपोर्टर