
बकरी ईद पर मनपा द्वारा नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जंगी पैमाने पर किए जा रहे कार्य सराहनीय- कांग्रेस अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2018
- 549 views
भिवंडी शहर
बकरी ईद त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए शहर में साफसफाई, रास्तों की दुरुस्ती तथा कुर्बानी स्थल की दुरुस्ती आदि के लिए गत सप्ताह शोएब गुड्डू अध्यक्ष भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंपा था। जिसे मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने गंभीरता से लेते हुए उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आदेश दिए हैं, जिसके अनुसार भिवंडी मनपा प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही नगरसेवक जंगी पैमाने पर काम कर रहे हैं जो बहुत ही संतोष जनक है तथा मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, महापौर जावेद दलवी व नगरसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इनकी सराहना की है। उक्त प्रकार की प्रतिक्रिया शोएब गुड्डू ने शहर का निरीक्षण करने के बाद आज वार्ड क्रमांक 5 अंसारी रोड, निजामपूरा क्षेत्र स्थित जारी रास्ते के काम का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किया है। उक्त अवसर पर नगरसेवक बाबा बहाउद्दीन, मुजाहिद अंसारी व एडवोकेट साबिर अंसारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर