भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा बाजार पेठ सहित नुक्कड़ व चौराहों पर मुफ्त कोरोना जांच मोबाइल केन्द्र

14 नये मरीज़ भांजी‌ मार्केट में ‌मिले

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने कोरोना को मात देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रास्ते पर उतर कर नागरिकों की मुफ्त जाँच कर रही है.जो नुक्कड़ ,चौराहे तथा भीड़ भाड़ क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय देखे जा रहे है.जिसके कारण पहले ही दिन 14 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे उपचार हेतु कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
         
महानगर पालिका के स्वास्थ्य कर्मियों के फिरते टीम ने सब्जी मार्केट, बाजार पेठ, नुक्कड़ चौराहे पर एंबुलेंस या मोबाइल सेवा शुरू कर प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना एंटीजन जाँच कर रही है। बता दे यह जांच की सुविधा पहले स्व.इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, रईस हाईस्कूल कोविड केंद्र, वराला देवी मंगल कार्यालय कोरोना केंद्र व टाटा आमंत्रणा में ही उपलब्ध था। किन्तु नागरिक उन जगहों पर कोरोना के डर से नही जाते थे। जिसके कारण महानगर पालिका ने घनी आबादी में डाॅक्टरों की टीम उतारकर स्वयं घरोघर जाकर एंटीजन टेस्ट करने का निश्चित किया है।
       
शुक्रवार 07 अगस्त से महानगर पालिका प्रशासन ओसवाल वाडी, नवीवस्ती, शांति नगर सब्जी मंडी, प्रभाग समिति क्रमांक 03,प्रभाग समिति क्रमांक 04, प्रभाग समिति क्रमांक 05 कार्यालय परिसर में एंटीजन टेस्ट की शुरूआत किया है। पहले दिन 261 व्यक्तियों की जाँच किया गया जिसमें 14 लोग संक्रमित पाये गये.जबकि 247 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है।
     
भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि लोगो को स्वयं अपने घर से बाहर निकल कर जांच करवाना चाहिए जिससे भिवंडी शहर को कोरोना मुक्त किया जा सके। लगातार खांसी, बुखार व गले में खराश के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए, किसी भी निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या कोविड चेक-अप केंद्र पर जाकर कोरोना की जाँच करवाना चाहिए जिसके कारण शहर को बहुत ही जल्द कोरोना मुक्त किया जा सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट