भिवंडी पुलिस ने जब्त किया किराना स्टोरों से हजारों रुपये का देशी शराब

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत किराना दुकानें पर देशी शराब बेचने की कई शिकायतें पुलिस को मिली थी.जिसको संज्ञान में लेते हुए आज न्यु टावरे कंपाउड,अशोक नगर नारपोली स्थित दो किराना दुकानों से 3042 रुपये के देशी शराब जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश रंगय्या कासम (38) निवासी न्यु टावरे कंपाउड, अशोक नगर,नारपोली अपने नरेश किराणा स्टोर पर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा था.जिसकी जानकारी मिलने पर भोईवाडा पुलिस ने दुकान में तलाशी के दरम्यान 546 रुपये कीमत के टैगों नामक देशी शराब के 21 नग, 260 रुपये कीमत के संत्रा जी.एम कंपनी (180 ML) के 5 नग तथा 26 रुपए कीमत के संत्रा जी.एम कंपनी (90 ML)के 01 नग बरामद कर जब्त कर लिया है.पुलिस सिपाही अतिश अरुण शिंगाडी के शिकायत पर सहायक पुलिस निरीक्षक ए.डी.गंगावणे ने दुकानदार नरेश कासम के खिलाफ मु.प्रो.अँक्ट 65 (ई) प्रमाणे मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एन. पाटिल कर रहे है।

वही दूसरी घटना भी इसी क्षेत्र में घटित हुई है जिसमें सौ.लता भास्कर कासम व भास्कर रंगय्या भी अपने किराणा स्टोर पर देशी शराब बेंचा करते थे.भोईवाडा पुलिस ने 1560 रुपये कीमत के संत्रा जी.एम कंपनी (180 mL) के 30 नग,208 रुपये कीमत के संत्रा जी.एम कंपनी (180 mL ) के 04 नग व 442 कीमत के संत्रा जी एम‌ कंपनी ‌( 90 mL ) के 17 नग देशी शराब बरामद किया है.भोईवाडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक ए.पी गोरले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट