
छोटे बच्चों के खेलने में हुए झगड़े के कारण पड़ोसियों से मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2020
- 418 views
भिवंडी।। छोटे बच्चों के खेलने में हुए विवाद से तीन भाईयों ने मिलकर अपने साले व बहनोई को लात व घुसे से मारकर अधमरा कर देने की घटना कारिवली रोड़ के पास राह - अजेझिया अपार्टमेंट में घटित हुई है.भोईवाडा पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इम्तियाज़ अतहर अली अंसारी (41), हुसना मेहता अंसारी व नौशाद भाई की लडकी हिना में खेलते समय झगड़ा हुआ था.इस झगड़े के कारण संताप पाले आदिल,अमीर व आरिफ तीनों भाईयों ने मिलकर इम्तियाज के साले जियाउद्दीन अन्सारी व बहनोई मेहताब मोह.इलियास अन्सारी को लात घुसे से मार कर जख्मी किया है। इम्तियाज़ के शिकायत पर तीनों भाईयों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने भादंवि के कलम 452,323,504,34 प्रमाणे मामला दर्ज किया है। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक पी.एस.मुसले कर रहे है।
रिपोर्टर