
बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर ग्राहकों की लगी भीड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2020
- 445 views
भिवंडी।। देश सहित राज्य व शहर में फैला "कोरोना" नामक वैश्विक महामारी को सामाजिक दूरी बनाकर लड़ाई लड़ा जा सकता है. शासन व प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जनता कफ्यू के बाद मार्च महीने से देश व्यापी लाॅक डाउन घोषित कर दिया था. किन्तु अब जन जीवन पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे अन लाॅक डाउन घोषित कर नियमों में रियायत सरकार नागरिकों को दे रही है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 कार्यालय तथा मनपा मुख्यालय के पास स्थित कोणार्क आरकेड के इमारत में खुली विजया व देना बैंक शाखा दोनों बैंक आफ इंडिया में विलीन से इस बैंक शाखा में भारी संख्या में ग्राहकों की भीड़ सोमवार को एकत्रित हुई थी। जिसके कारण ग्राहकों ने जमकर सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाते दिखे.वही पर बैंक शाखा द्वारा किसी प्रकार की सुविधा भी ग्राहकों के लिए प्रदान नहीं किया गया था.भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय के ठीक सामने लगी भीड़ पर पुलिस ने भी किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं किया। जानकारों का मानना है इसी प्रकार से बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगती रही तो कोरोना वायरस को मात नही दिया जा सकता है।
रिपोर्टर