भिवंडी के अनगांव ग्राम पंचायत के उप सरपंच पद पर एडवोकेट सौ. ललिता नितीन जोशी निर्विरोध निर्वाचित

भिवंडी।। भिवंडी तालुका में स्थित 11 सदस्यों वाली ग्राम पंचायत अनगांव में उप सरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में निर्धारित समय सीमा अंर्तगत पीठासीन अधिकारी को एडवोकेट सौ. ललिता नितीन जोशी का मात्र एकमेव नामांकन अर्ज प्राप्त हुआ. जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने निर्विरोध विजय की घोषणा किया है।
       
नव निर्वाचित उप सरपंच ने मनोव्यक्त करते हुए कहा की सदस्यों के सहयोग से आज मुझे उप सरपंच पद पर निर्विरोध चुना गया है। मै सभी को एक साथ लेकर तथा सरपंच के मार्गदर्शन पर गांव का विकास करना मात्र एक लक्ष्य है.इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष इरफान भूरे ने नवनिर्वाचित उप सरपंच को शुभेच्छा भेट दिया। चुनाव के दरम्यान शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले,उप तालुका प्रमुख नितीन जोशी, जिल्हा परिषद के पूर्व सभापति किशोर जाधव ,सीताराम मलप ,संजय राऊत ,वसंत गोडे , बलीराम भोईर ,दिपक पाटील , विनित लेले ,पंचायत समिति सदस्या ललिता जितेंद्र जोशी,जितेंद्र जोशी
आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने नव निर्वाचित उप सरपंच को शुभेच्छा दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट