विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पतरा से टकराई टेंम्पो, चालक मालक के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2020
- 382 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर स्थित भंडारी कंपाउड के ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने रोड़ पर टोरेंट पावर कंपनी का ट्रांसफॉर्मर है जिसमें आज एक टेंम्पो ने टक्कर मार दिया.जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर के दीवार पतरा शेड को काफी नुकसान पहुंचा है। कंपनी के कर्मचारी सौरभ संजय केदोले ने टेंपों मालक के खिलाफ भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंडारी कंपाउड ग्लोबल हाॅस्पिटल के सामने टोरेंट पावर कंपनी का ट्रांसफॉर्मर है.13 अगस्त सुबह 09 के दरम्यान एक टाटा 407 टेप्पो क्रमांक MH - 05,S - 4030 ने ट्रांसफॉर्मर को टक्कर मार दिया जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर को सरंक्षण प्रदान करने वाले लोहे के पतरा शेड टूट कर गिर गया.कंपनी का नुकसान होने पर टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी सौरभ संजय केंदोले ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने पर भोईवाडा पुलिस ने टेंम्पो मालक व चालक पर भादंवि के कलम 279,427 व मोटर कायदा अधिनियम कलम 184 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक टी. जी. जोशी कर रहे है।
रिपोर्टर