छावनी में प्रशासन ने वातावरण की शुद्धता व प्रदूषण के जांच का लगाया डिस्प्ले बोर्ड

 वाराणसी। वातावरण की शुद्धता व प्रदूषण का आंकलन करने के लिए नेहरू पार्क चौराहे के पास में वायु गुणवत्ता की नाप करने के लिए बोर्ड लगाया है। ताकि यहाँ से गुजरने वाले ग्रामीणों व यात्रियों को क्षेत्र में वायु की शुद्धता की जानकारी हो सके और लोगों में इसके प्रति जागरूक की जा सके।

हजारों की संख्या में पेड़ पौधे, स्वछता व शात वातावरण से प्रभावित स्थानीय लोगो के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में शहर से लोग टहलने व घूमने आते हैं। यहा की आबोहवा शहरी वातावरण की अपेक्षा अधिक शुद्ध और लाभप्रद है। मुख्य अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि धीरे धीरे क्षेत्र में बढ़ते बड़े वाहनों का दबाव तथा लोगों की मौजूदगी वातावरण की शुद्धता को अब प्रभावित करने लगी है। परिणाम को देखते हुई नई पहल के साथ छावनी प्रशासन ने लोगो को पर्यावरण शुद्धता के प्रति जागरूक करने के लिए पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकाक (एम्बिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स) सिस्टम का सहारा लिया। इसके माध्यम से लोगों को हर दिन यह जानकारी देखने को मिलेगी कि हवा में ऑक्सीजन के अलावा अन्य गैसो की मात्रा क्या है और प्रदूषण की क्या स्थिति है।इससे अपने आप को बचाये

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट