कोरोना की गिरफ्त में आये भाजपा जिलाअध्यक्ष

विधायक सुभाष राय पीजीआई रेफर 

बेटा, चालक ,गनर व भाई की पत्नी भी संक्रमित 

अम्बेडकर नगर ।। जिले में कोरोना का संक्रमण अब भाजपा नेताओं को भी अपनी गिरफ्त में लेने लगा है ।शनिवार को आयी जाँच रिपोर्ट में भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव बर्मा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। भाजपा नेता कृष्ण कुमार मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधायक सुभाष राय कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने जलालपुर स्थित उनके घर जाकर उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच में विधायक सुभाष राय के चालक ,उनके गनर, उनके पुत्र विवेक तथा उनके भाई उमाकांत की पत्नी सन्ध्या में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। विधायक सुभाष राय को सांस लेने में परेशानी के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर से पीजीआई लखनऊ लिए रेफर कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा पार्टी कार्यालय पर लगातार लोगों से मिलते रहे हैं तथा उन्होंने शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया । इसके अलावा वह शनिवार को ही जहांगीरगंज विकासखंड के करौदी मिश्र गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिये थे। स्वास्थ्य विभाग अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है। साथ ही जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा व मिथिलेश त्रिपाठी ने भी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं वह इमानदारी के साथ अपनी जांच करवा लें। भाजपा नेताओं के साथ ही जिले में शनिवार को 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 195 हो गयी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट