भिवंडी महानगरपालिका शाला क्रमांक 45 का क्रीड़ा महोत्सव भव्य रूप से संपन्न

भिवंडी। 1964 में स्थापित भिवंडी महानगरपालिका शाला क्रमांक 45 ने 2024 में अपने "हिरक महोत्सवी वर्ष" के अंतर्गत "जल्लोष" थीम के तहत वर्षभर विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए है। इन कार्यक्रमों में निबंध लेखन,वक्तृत्व, चित्रकला,गायन,श्लोक पाठ, कार्यशालाएं और शैक्षणिक भ्रमण जैसे आयोजन शामिल हैं।

12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस महोत्सव की योजना और सफल आयोजन शाला के प्रधानाध्यापक गणेश धुमाल और शिक्षक दल के सदस्यों जैसे संतोष कसार, स्वाति भोईर,सदानंद म्हात्रे, लीना चौधरी, लांबोले मैडम, कसार मैडम,हिंदूराव सर, वाघ सर,काकडे सर,वंदना सोनवणे,लीना माली, कांचन मैडम मनस्वी पाटिल आदि के मार्गदर्शन में हुआ। महोत्सव में प्रमुख अतिथि के रूप में  संजय भाई म्हात्रे, मनोज गुलवी, तुकाराम वाघ (पुलिस उपनिरीक्षक, मुंबई), श्री गजेंद्र गुलवी, श्रीनाथ पाटिल, प्रदीप तरे,प्रदीप पाटिल, सचिन तरे, कल्पेश गुलवी, सुनील नाईक, मनोज दिवेकर, और शाला व्यवस्थापक के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों की श्लोक पाठ, चित्रकला, गीत गायन और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसका मूल्यांकन शाला के विशेषज्ञ शिक्षकों और अनुभवी जजों द्वारा किया गया। क्रीड़ा स्पर्धाओं में सह्याद्री अकैडमी के अनिकेत घोगरे और उनकी टीम ने पंच की भूमिका निभाई और सभी खेलों को व्यवस्थित रूप से संपन्न किया।शाला के प्रधानाध्यापक गणेश धुमाल कहा कि वार्षिक स्नेहसंमेलन के दिन आजी-माजी छात्रों, शिक्षकों और शाला के सहयोगियों को विशेष सम्मानित किया जाएगा। भिवंडी महानगरपालिका शाला क्रमांक 45 ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट