सीआरएमएस ने मनाया भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

मुंबई । सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) ने संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर एनएफआईआर के सहायक महासचिव और सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में ‘संघ सदन’ दादर के परिसर में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

डॉ. प्रवीण बाजपेई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि रेल परिवार के हर व्यक्ति के साथ संगठन हमेशा खड़ा रहेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। बाबा साहेब का जीवन और उनका संविधान हर भारतीय को समानता और न्याय का संदेश देता है।"

कार्यक्रम के दौरान सीआरएमएस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में मौजूद सभी लोगों ने बाबा साहेब के विचारों और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा के बाद सीआरएमएस द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर आए श्रद्धालुओं के लिए वड़ा पाव का वितरण किया गया। इस आयोजन में सीआरएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष वि.के. सावंत और अनिल महेंद्रू, कोषाध्यक्ष आर.जी. निंबालकर, दादर शाखा के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी सेंट्रल मजदूर संघ के जोनल मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी ने दिया ।

इसके साथ ही, मुंबई मंडल और अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस सफल आयोजन में योगदान दिया। सीआरएमएस ने सभी पदाधिकारियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।

सीआरएमएस का यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का अवसर था, बल्कि बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक संकल्प भी था। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट