
वऱ्हाला तालाब में तीन स्कूली बच्चों की डूबकर मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2024
- 258 views
इलाके में शोक की लहर
भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में पानी की जरूरतें पूरी करने वाला वऱ्हाळा तालाब अब मौत का साया बनता जा रहा है। बुधवार को इस तालाब में नहाने गए तीन स्कूली बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद शांति नगर इलाके में मातम छा गया है। मृतकों की पहचान गुलाम मुस्तफा अंसारी (13), शेख साहिल पीर मोहम्मद (10) और दिलबर रजा शमशुल्ला (12) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तीनों बच्चे शांतिनगर पुलिस थाने के पिरानी पाड़ा इलाके में रहते थे और घनिष्ठ मित्र थे। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे ये बच्चे खेलने के बहाने घर से निकले थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे, तो परिवार ने शांतिनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की। शाम को स्थानीय लोगों ने वऱ्हाला तालाब में गुलाम मुस्तफा का शव देखा। इसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस ने बाकी दो बच्चों की तलाश तेज की। देर रात शेख साहिल और दिलबर के शव भी तालाब से बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे। तालाब की गहराई और पानी के बहाव का सही अंदाजा न होने की वजह से वे डूब गए। यह तालाब बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सरकारी इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया। शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, इस मामले में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। यह घटना वऱ्हाला तालाब की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग अब इस तालाब को सुरक्षित बनाने और बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। तीन मासूमों की इस त्रासदी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
-------------------------------------------
तालाब की सुरक्षा को लेकर पालिका प्रशासन उदासीन :
पालिका परिसीमा अंर्तगत कामतघर इलाके में स्थित 150 एकड़ में फैले वऱ्हाला तालाब मौंत का कुंआ साबित हो रहा है। इस तालाब की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से टूट चुकी है। तालाब के किनारे पार्क होने के कारण दिन में अक्सर यहां भीड़ जमा रहती है। पालिका प्रशासन इस तालाब से रोज तीन एम एलडी पानी शहर में आपूर्ति करती है। लेकिन तालाब की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है।
रिपोर्टर