उन्नाव पुलिस ने किया प्रेमी युगल की हत्या का खुलासा, लड़की का पिता गिरफ्तार

उन्नाव के  संवाददाता  ज़ैगम नक़वी की रिपोर्ट।

एसपी ने खुलासा करते हुए प्रेमिका के पिता और मां समेत चार लोगो को जेल भेज दिया है। बीते दिनों प्रेमी युवक का ट्रेन से कटा शव पुलिस ने बरामद किया था जबकि कुछ दिन बाद ही प्रेमिका का शव भी पुलिस ने बरामद किया था। खुलासे में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

जनपद उन्नाव के शुक्लागंज में रहने वाला सत्येन्द्र बीती 7 मई को अपने  घर से निकला था। सत्येन्द्र के पिता ने मांखी थाने के राकेश सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखाकर नामजद किया था। पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि तभी 17 मई को सत्येन्द्र की प्रेमिका सारिका और राकेश सिंह की बेटी का शव गंगाघाट के अतरी गांव में तालाब में मिला था। डबल मर्डर केस का मामला होता देख पुलिस ने जांच और तेज की। मांखी पुलिस ने आरोपी राकेश को पकड़ा और सख्ती से पूंछतांछ की तो सारी की सारी वारदात का खुलासा हो गया। एसपी माधव प्रसाद वर्मा पुलिस लाइन्स आॅफिस में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सारिका और सत्येन्द्र का प्रेस प्रसंग चल रहा था। सत्येन्द्र सारिका से खेत पर मिलने गया था जहां सारिका का पीछा करते हुए उसका पिता राकेश सिंह और फुफेरा भाई संजय अपने साथी दुर्गेश के साथ खेत पर पहुंचा और सत्येन्द्र की गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को मगरवारा स्टेशन के पास रेलवेे ट्रैक पर रखवा दिया। जिसके बाद ट्रेन से कटा शव पुलिस ने दूसरे दिन बरामद किया था। पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी गंगाघाट के अतरी गांव में सारिका नाम की लड़की का शव भी पुलिस ने बरामद किया। दोनो में प्रेम प्रसंग का मामला होने पर पुलिस ने शक के आधार पर पिता को गिरफ्तार किया जिसके बाद सारी कड़ियां आपस में जुड़ती चली और पुलिस ने पूरे मामले को वर्कआउट कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट