शिवसेना-राष्ट्रवादी- कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में किया प्रवेश ।

भिवंडी शहर ।।


शाहपुर तालुका के शिवसेना ,राष्ट्रवादी व कॉंग्रेस पार्टी के शील गांव के कार्यकर्ता का भाजपा में प्रवेश किया । भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया । सांसद कपिल पाटिल के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है, भाजपा केवल विकास का ध्येय लक्ष देकर हम लोगों ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है इस प्रकार की प्रतिक्रिया कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर भाजपा तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव, सतीश सापले, देविदास जाधव, शशांक हरड, अनिकेत पष्टे, चेतन जाधव, भरत यशवंतराव, रमेश दिनकर आदि उपस्थित थे। गुरूनाथ बांगर, दत्तात्रय बांगर, भाऊ बांगर, बालू बांगर, गोविंद बांगर, हरीश्चंद्र बांगर, प्रकाश बांगर, जयवंत बागर आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट