महानगरपालिका में सदभावना दिन का आयोजन ,महापौर जावेद दलवी ने दिलाई सदभावना की शपथ।


भिवंडी शहर ।।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी  जयंती के अवसर पर सदभावना दिन का आयोजन किया गया।भिवंडी मनपा मुख्यालय के स्व. विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर जावेद दलवी ने सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को सदभावना की शपथ दिलाई।


जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने शपथ वाचन किया। उक्त अवसर पर  उपायुक्त दीपक कुरलेकर , शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, बांधकाम लेखाधिकारी पद्माकर वेखंडे, सहायक आयुक्त  सुभाष झलके, नीतीन पाटिल,माध्यमिक शिक्षण विभाग सुनील झलके, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,अग्निशमन विभाग अधिकारी दत्ता सालवी , लेखा परिक्षक नंदकुमार चौधरी, महिला व बालविभाग प्रमुख भारती हटकर, प्रभाग समिति के प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, सुनील भोईर, व अन्य अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट