शिक्षा इंसान की कुंजी होता है और शिक्षा से ही समाज का विकास होता है - धर्मेन्द्र गुप्ता

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमूर) ।। दुर्गावती प्रखंड प्रमुख बीएसपी के भावी प्रत्याशी भाई धर्मेंद्र गुप्ता ने विभिन्न गांव में जन संपर्क अभियान किए बड़ौडा ,आटडीह, नरहन ,जोरार, नोनार ,इसरी,लासड़ा,खनेठी के लोगों ने भाई धर्मेंद्र गुप्ता को बहुत जोर शोर के साथ स्वागत किए और धर्मेंद्र गुप्ता ने यह संदेश दिया शिक्षा इंसान की कुंजी होता है और शिक्षा से ही समाज का विकास होगा शिक्षित बनो और संघर्ष करो आने वाला कल आपका होगा और आप लोग जब भी याद कीजिएगा तो आपका बेटा 24 घंटा आपके सेवा में हाजिर रहेगा ग्राम वासियों ने कहा अब मुझे विश्वास हो गया है युवा जुझारू और संघर्षशिल  हम सबके बीच में गरीबों का मसीहा आ गया है देखा जा रहा है कि धर्मेन्द्र गुप्ता लगातार गांवो में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे है।साथ मे रहे सुरेश साह,रामसरवन साह,बंगाली ठठेरा,अशोक साह, साहिल अंसारी,चटोपाध्याय धर्मनाथ, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी पप्पू साह, दयाशंकर साह, जलेशर सिंह इत्यादि लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट