
काम मांगो काम पाओ अभियान के तहत मनरेगा मजदूरों को मिलेगा रोजगार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 17, 2020
- 445 views
रिपोर्ट:- जीत नारायण शर्मा
गोड्डा झारखंड ।। मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अब मनरेगा मजदूरों को काम मांगो काम पाओ अभियान के तहत रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर रविवार को ही 'काम मांगो काम पाओ अभियान' की शुरुआत कर दी गई है। जिले के तमाम प्रखंडों में इस अभियान के तहत मनरेगा मजदूरों ने काम मांगने का काम किया। जिसको लेकर जिले भर में लगभग रविवार को ही 600 लोगों ने काम मांग कर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। बता मनरेगा योजना की करें तो यहां निबंधित मजदूरों द्वारा यदि कार्य का डिमांड किया जाता है तो ऐसे में प्रशासन की यह जिम्मेदारी होती है कि वह इच्छुक मजदूरों को काम उपलब्ध कराएं, इसीलिए मनरेगा को काम आधारित योजना भी कहा जाता है। अभियान के विषय में जानकारी देते हुए सामाजिक अंकेक्षण टीम के खूबलाल साह ने बताया कि इसे अभियान के तहत मनरेगा मजदूरों को कार्य से जोड़ा जाना है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिले के मनरेगा मजदूरों को इस योजना के तहत रेगुलर कार्य मिलता रहेगा।
रिपोर्टर