
उपविकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजली यादव के द्वारा गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत नूनबट्टा ग्राम का निरीक्षण किया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 17, 2020
- 352 views
रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा,गोड्डा झारखंड।
बिहार आज दिनांक 17.08.2020 को उप विकास आयुक्त महोदया श्रीमती अंजली यादव के द्वारा प्रखंड गोड्डा के ग्राम पंचायत नूनबट्टा में विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 14वें वित्त आयोग एवं एसबीएम का निरीक्षण किया गया। महोदया के मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया साथ ही मास्टर रोल की चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभुकों के पास उनका जॉब कार्ड नहीं है जॉब कार्ड किसी बिचौलिए के पास रखा गया है पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए कि बिचौलिए पर एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी रिपोर्ट डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए महोदया के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लंबित आवासों का स्थलीय जांच कर एक महीने के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिये गए एवं 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत में निर्मित सोलर पंप से पानी के निकासी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महोदया के द्वारा पूर्व में बने SBM के तहत शौचालय के स्थलीय जांच कर पता किया गया लाभुक के द्वारा शौचालय का उपयोग किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच महोदया के द्वारा की गई।
रिपोर्टर