टोल प्लाजा से मोहनिया तक भीषण जाम जनता परेशान

दुर्गावती कैमूर से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। दुर्गावती कैमूर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर टोल प्लाजा से लेकर मोहनिया तक भीषण जाम लगा हुआ है। यूपी बिहार बॉर्डर सीमा सरहद पर कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज की पुलिया पर ओवरलोड ट्रकों का दबाव पड़ने से एक सप्ताह पहले 129 प्लेटो का टाका टूट गया था। जिसके बाद ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए टोल प्लाजा पर ही एन एच आई विभाग के कर्मियों के द्वारा ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया जा रहा है। और बालू की ट्रकों को खाली कराकर अंदर अंदर लोड होने के बाद ही कर्मनाशा नदी की पुलिया की तरफ छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर टोल प्लाजा तक भीषण जाम लगा हुआ है। टोल प्लाजा के मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज की पुलिया की क्षमता 50 टन है उससे अधिक ओवरलोड ट्रकों को उक्त पुलिया पर जाने से रोका जा रहा है और टोल प्लाजा पर ही ओवरलोड वाहनों को अंदर लोड कराने के बाद ही छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर सड़कों पर जाम बना हुआ है फिलहाल ओवरलोड ट्रकों को सड़क के एक साइड में ट्रकों को  लगाकर अंदर लोड कराया जा रहा है ताकि जाम की समस्या न बनने पाए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट