पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश 25 को पहुचेगा काशी
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 20, 2018
- 580 views
वाराणसी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश 25 अगस्त को काशी आएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न चौराहों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसमे पहली सुल्तानपुर, जौनपुर होते हुए बनारस पहुंचेगी दूसरी बच्छाव फतेहपुर, कौशाम्बी होते हुए इलाहाबाद पहुंचेंगी। तीसरी प्रतापगढ़, गोपिया मऊ, मडि़याहू होते हुए मिर्जापुर पहुंचेगी।
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर गंगा में अस्थियों के फूल को विसर्जित किया जाएगा। बनारस में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय, इलाहाबाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रहने की संभावना जताई जा रही है बनारस की सीमा में प्रवेश करते हुए काशी क्षेत्र के पदाधिकारी कलश को लेंगे और दशाश्वेध घाट तक ले जाएंगे। सुबह 10 से 11 के बीच कलश आने की संभावना है। हर चट्टी चौराहे पर कलश को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्टर