कलयुगी बाप ने किया नाबालिग लड़की से बलात्कार

◼️महीनों तक अपनी ही लड़की को बनाता रहा हवस का शिकार

◼️लड़की ने दर्ज कराया बाप पर केस,नराधम बाप पहुँचा हवालात

भिवंडी।। भिवंडी में बाप -बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने के मामला उजागर हुआ है।एक कलयुगी बाप ने अपने ही 13 वर्ष की लड़की को जान से मारने की धमकी देकर लगातार दो माह से अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. आखिरकार बच्ची के सब्र का बांध टूट गया और शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अपने ही बाप पर बलात्कार का केस दर्ज कराया है।पुलिस ने हवसी नराधम बाप को धर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के गैबीनगर में सोमवार को घर से भागी एक 13 वर्ष की लड़की शांतिनगर पुलिस को रोती हालात में मिली.जिसके बाद पुलिस ने लड़की को पुलिस स्टेशन लाकर जब उसके रोने का कारण पूछा तो पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गया.लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका बाप उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम करता है.लड़की ने बताया कि जुलाई व अगस्त के बीच कई बार उसके सगे बाप ने उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बना चुका है.सोमवार को भी वह लड़की के साथ गलत हरकत कर रहा था कि वह अपने आप को किसी तरह बचाकर घर से भाग गई.जब उसकी सौतेली माँ घर से बाहर जाती तो उसके साथ गलत काम करता था.लड़की की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस हवसी बाप पर भादंसं की धारा 376,354,323,504,506 व पॉस्को एक्ट 4,6,8 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.जिसे कोर्ट ने 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.इस घटना के उजागर होने के बाद शहर में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है.मामले की जांच एपीआई अमोल मोरे कर रहे है।  पीड़ित लड़की अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही ही है.आरोपी के पहली औरत की लड़की है तथा वह पावर लूम में काम करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट