ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फड़सालकर का भिवंडी दौरा


कामकाजों की जानकारी लेते हुए पुलिस स्टेशनों का‌ किया निरीक्षण

भिवंडी शहर ।। आगामी त्याहौरों को देखते नवनियुक्त ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फड़सालकर ने भिवंडी शहर का पहला दौरा किया । वही पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों का निरीक्षण कर ,चल रहे कामों की समीक्षा की । इस दौरे में ठाणे अपर पुलिस आयुक्त सत्यनारायण व भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल भी साथ थे। नवनियुक्त पुलिस आयुक्त फड़सालकर ने कहां कि बकरीद, रक्षावंधन,गोपाल अष्टमी व सार्वजनिक गणेश उत्सव जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार शुरु हो रहे है त्योहारों के बदोबस्त के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से सर्तर्क और सुसज्ज है वही पर पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से त्यौहारों पर सहयोग करने की अपील कि आने वाले सभी त्यौहार अमन शांति और खुशी के साथ मनाए जा सके।वही पर शहर में ड्रग्स माफिया की तलास कर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। शहर के युवा वर्ग आने वालों पीढ़ी को नशे से हो रही बबादी को रोका जा सके।महिलाऔ में सशक्तिकरण हेतु  कडे कदम उठाए जाएंगे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी । आगामी त्यौहारों पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखेगी ताकि त्यौहारों पर कानून व्यवस्था को अच्छी तरह बनाए रखा जा सकें। इस अवसर पर शांशता कमेटी के सदस्य शरद भसाले,मुश्ताक मोमिन, वसीम खान ने  पुष्प गुच्छ देकर नवनियुक्त पुलिस आयुक्त को स्वागत किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट