केरल बाढ़ प्रभावितो की मदद के लिए मुंब्रा में खुले केंद्र

उदयभान पाण्डेय

मुंब्रा।भारी बरसात औऱ बाढ़ के चलते लाखो केरल वासी बिकट परिस्थितियो का सामना कर रहे है।दवा, पानी,भोजन,कपड़ा आदि सख्त जरूरत है। केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा मदत पहुचने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।बड़े पैमाने पर हुई तबाही में अबतक 400 से ज्यादा लोगो के मरने तथा हजारों करोड़ की संपत्ति के तबाह हो जाने की खबरे आ रही है।इस भयंकर त्रासदी में सहयोग देने के लिए इतेहाद वेलफेयर ट्रस्ट ,सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट तथा  संघर्ष की  तरफ से जगह जगह केंद्र की स्थापना की गई है।ट्रस्ट के अध्यक्ष शमीम खान तथा शानू पठान ने बताया कि इस संस्था से जुड़े सेकड़ो लोग तनवरनगर मस्जिद से होते हुए मुंब्रा तथा कौसा की गलियों और रास्तो पर खड़े होकर समान तथा नगदी इकठ्ठा कर रहे है। मुंब्रा वासी इन केंद्रों पर बड़े पैमाने पर कपड़े.चटाई.मेडिसिन केंडल.अनाज तथा नगद जमा कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट