सरकारी अनाज की ‌काला बाजारी करने वाले तीन राशन माफियाओं के खिलाफ पनवेल शहर पुलिस ने किया मामला दर्ज, भिवंडी तालुका में है कई गोदामें

भिवंडी / नवीं मुंबई ।।  देश में फैली वैश्विक महामारी "कोरोना" के संकटकाल में सरकार ने देश व्यापी लाॅक डाउन घोषित कर नागरिकों को घरों में रहने के लिए कठोर नियम कानून लागू किया है इसके साथ ही नागरिकों के सुविधा हेतु मुफ्त अनाज व सस्ते दर पर राशन उपलब्ध करवाया है जिसका फायदा नागरिकों को कम तथा राशन माफियाओ को ज्यादा हुआ हो रहा है.इस संकटकाल का फायदा उठाते हुए राशन माफियाओ ने भारी संख्या में सरकारी अनाज की काला बाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है.संतोष मोतीराम पाटिल ( मंडल अधिकारी तहसील पनवेल) के शिकायत पर पनवेल शहर पुलिस ने तीन राशन माफियाओ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस काला कारोबार का तार भिवंडी से भी जुड़ा हुआ है.मामला दर्ज होते हुए राशन माफियाओ में खलबली मची हुई है।
       
मिली जानकारी के अनुसार पनवेल शहर के तहसील कार्यालय में कार्यरत अर्चना नितीन घरत ( कारकुन पुरवठा विभाग पनवेल),शंकर तेजराव ( तलाठी पलस्पे) , सह पुलिस निरीक्षक निलेश राजपूत आदि पुलिस टीम ने टेक केअर लाॅजी स्टीक, पलस्पे में छापामार कर 3,330,000 रुपए कीमत के 2515 गोनी ( एक गोनी 50 किलो ) सरकारी अनाज जब्त किया है‌। वही पर मंडल अधिकारी के शिकायत पर पनवेल शहर पुलिस ने भिमा शंकर खांडे,इकबाल काझी व लक्ष्मण चंद्र पटेल के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के कलम 3,7 व महाराष्ट्र अनुसूचित वस्तु धाउक व्यापार अनुज्ञाप्ती आदेश 1998 अन्वये मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच सह. पुलिस निरीक्षक निलेश राजपूत कर रहे है। किन्तु किसी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तज नहीं हुआ है।
     
गौरतलब हो कि उक्त तीनों राशन माफिया सरकारी अ‌नाज के काले कारोबार में कई वर्षों से लिप्त है। वही पर इनके खिलाफ सोलापूर, नाशिक, पडघा तथा अनेक पुलिस स्टेशनों में सरकारी अनाज की काला बाजारी करने के कारण मामला दर्ज है. जिसके कारण नाशिक के वाडिवरे पुलिस स्टेशन व पनवेल शहर पुलिस स्टेशन द्वारा आरोपियॊ पर मकोका के तरह मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है। भिवंडी के पडघा क्षेत्र अंर्तगत 91 लाख रुपये कीमत के सरकारी अनाज़ इन्ही के गोदामों से जब्त किये जा चुके है। 
     
राशन माफिया का मुख्य कार्यालय कल्याण तालुका के शहाड क्षेत्र में होने के कारण यही से पूरे महाराष्ट्र सहित कर्नाटक ) व अन्य राज्यों में सरकारी अनाज ( चावल व गेहूँ ) की सप्लाई करता है.इस प्रकार का आरोप हॅरिसन जे डिमेलो के संपादक ने लगाते हुए मुख्यमंत्री तथा पुलिस संचालक को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि ऐसे अपराधियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया जाये तथा इन राशन माफियाऔ का काला कोरोबार  मुंबई -नासिक महामार्ग हाय वे दिवे, भिवंडी के माईला स्टोन कॉम्प्लेक्स के शेड न. 2, गाला नंबर 4/5  व पडघा में बड़े बडे गोदाम है। इन्हो भी सील करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट