
भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन गणेशोत्सव पर पूरी तरह मुस्तैद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2020
- 525 views
भिवंडी।। शहर में 21 अगस्त से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है.जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन लाॅक डाउन तथा कोरोना उपाय योजना के पृष्ठभूमि पर लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किये है वही पर विसर्जन के लिए महानगर पालिका प्रशासन ने भीड़ एकत्रित नही हो, इसलिए एक एप्प बनाया है जिस पर गणेश भक्तों को रजिस्टर करना अनिर्वाय है तथा मनपा प्रशासन द्वारा दिये गये समय सारणी के भीतर ही गणपति बप्पा का विसर्जन करना होगा.महानगर पालिका के उपायुक्त नूतन खाडे, कार्यकारी अभियंता एलपी गायकवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त किसान गावित, शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने वाराल तालाब के विसर्जन घाटों का दौरा किया और विसर्जन के स्थिति कि समीक्षा की।
भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत वऱ्हाल तालाब ,पोगाव ,भादवड ,नारपोली ,ताडाली ,कामवारी नदी कुल सात जगहों पर गणपति बप्पा का विसर्जन होता है इस बार इन सात जगहों पर कुल नौ विसर्जन घाट बनाया गया है प्रत्येक घाट पर मनपा कर्मचारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। इस प्रकार की जानकारी कार्यकारी अभियंता एल पी गायकवाड ने दिया है ।
रिपोर्टर