
कल्याण डोम्बिवली में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 26,405
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 22, 2020
- 602 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 421 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,405 तक जा पहुची है इनमें 3228 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 22,629 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर548 हो गयी है 351 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 67, कल्याण पश्चिम में 103, डोंबिवली पूर्व में 105, डोंबिवली पश्चिम में 82, मांडा टिटवाला में 53, पिसवली में 1 तथा मोहना में 10 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्टर