गणेश पूजा एवं मोहर्रम को लेकर जमुई सदर थाना में की गई शांति समिति की बैठक

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,

जमुई ।। गणेश पूजा और मोहर्रम को लेकर किसी भी तरह का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोई गुंजाइश नहीं होनी बल्कि सद्भाव पूर्ण तरीके से तथा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर धार्मिक त्योहार का आनंद लेंगें ,उक्त बातें जमुई सदर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कही. शांति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष ने साफ शब्दों  में निर्देश दिया है कि किसी भी संप्रदाय के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने या जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के विरुद्ध जाने वाले हर व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई होगी बल्कि उन्हें तत्क्षण जेल भी जाना होगा .बीते दिनों बुकार में हुई धार्मिक उन्माद के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का हवाला देते हुए कुमार ने कहा कि बुकार या नीमा भछियार के लोगों को उनके द्वारा किए गए कुकृतियों का भरपूर फल प्राप्त हो रहा है और यही स्थिति मोहर्रम पर्व को लेकर भी होगा. उन्होंने निर्देश दिया के कोई ताजिया या जुलूस या पांच से अधिक सामूहिक भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे अन्यथा उन पर एफ आई आर के साथ जेल की सजा तय होगी. वहीं मौके उपस्थित अंचलाधिकारी ने तजिया निकालने या बनाने से साफ इनकार कर दिया. यह कहते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आप अपने घरों में पूजा इबादत करना चाहे तो करें पर बाहर इसकी इजाजत बिल्कुल भी नहीं होगी. मौके पर जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील केसरी, सचिव शंकर साह, पूर्व अध्यक्ष चंद्र देव सिंह, मोहम्मद अशफाक अली, मोहम्मद संजय,अमर भगत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट