
दैनिक स्वराज्य तोरण का १०वां वर्धापन दिन मालोडी जिला परिषद शाला में संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2018
- 702 views
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान ।
भिवंडी । भिवंडी तालुका के अंजूरफाटा कामन रोड स्थित मालोडी गांव के जिला परिषद शाला के विद्यार्थियों को टिफिन बाक्स व यूनिफॉर्म वितरण किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान आघाडी के ठाणे जिलाध्यक्ष यशवंत शोरे ने किया इसी तरह विशेष अतिथि ठाणे जिला मजूर फेडरेशन के संचालक पंडित नकुल पाटिल , प्रमुख अतिथि विशेष कार्यकारी अधिकारी मयूर वामणे , मालोडी गाँव के सरपंच मंदा एकनाथ पान्हेरा , उपसरपंच संगीता मोहन पाटिल , जिला परिषद सदस्या रत्ना वसंत तांबडे , मालोडी गाँव के पोलीस पाटिल तुलसीदास रामचंद्र पाटिल , पूर्व उपसरपंच रंजिता पुष्कर भगत , अशोक पाटिल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम दैनिक स्वराज्य तोरण के १० वें वर्धापन दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ भिवंडी कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था ।
रिपोर्टर