
जलजमाव की समस्या से कर्णपुरा पंचायत को मिलेगा निजात
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 24, 2020
- 389 views
दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती कैमूर ।। जिला के अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के ग्राम पंचायत करणपुरा का सिवाना बरसों बरसों से बरसात में जलजमाव से उत्पन्न विकट परिस्थितियों से जूझ रहा था जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती थी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के किसान काफी त्रस्त थे कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड के ग्राम भरकर दुघरा अकोली का समस्त पानी करणपुरा के सिवाना में आकर जमा हो जाता था जिसके कारण यहां के किसानों की फसल पानी निकासी के अभाव में बर्बाद हो जाती थी इस समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता दारा सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे कोई समस्या से दिल्ली जाकर अवगत कराने का काम किया था केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और कैमूर जिला पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया तथा समाहरणालय के सभाकक्ष में श्री चौबे द्वारा जिला के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें इस समस्या को गंभीरता से लिया गया जिसको लेकर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा किसानों की समस्याओं पर गहराई से विचार करते हुए सचिव जल संसाधन बिहार पटना को विशेष रूप से अवगत कराया तथा अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण अंचल बक्सर को पत्राचार कर जिसका पत्रांक 444 दिनांक 15 6 2020 जल निकासी हेतु नाला निर्माण के लिए जिसका प्राक्कलन राशि 50 लाख 16 हजार की राशिफल आवंटन कराने के लिए अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण योजना एवं मानिटरिंग अंचल जल संसाधन विभाग सिंचाई भवन पटना को भेजा गया ज्ञात हो कि यह रेलवे बड़की पुल डिडिखिली मौजा होते हुए कर्णपुरा मौजा सावढ माइनर को पार करते हुए लाइन सिवाना होते हुए डूमर पोखर से दुर्गावती नदी में गिर जाएगा इस योजना से कानपुरा के किसानों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा जो अपने आप में महत्वपूर्ण वरदान साबित होगा इस पहल के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय अश्विनी कुमार चौबे जी एवं जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के प्रति ग्राम पंचायत करणपुरा की जनता ने काफी आभार प्रकट किया है तथा दिल की गहराइयों से कार्य के लिए धन्यवाद दिया है
रिपोर्टर