जल जमाव के चलते सड़क टूटी,सड़क में बना गड्ढा

नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव ।। प्रखण्ड के नुआंव-कोचस पथ पर एवंती कब्रस्तान मोड़ के सटे पश्चिम जल जमाव के चलते सड़क टूट गई है।सड़क में गड्ढा बन गया है, गड्ढों में पानी भर जाता है।पानी के बीच गड्ढों का पता नहीं चलता और लोग उसमें फंस जाते हैं।सबसे अधिक परेशानी साइकिल-मोटरसाइकिल चलाने वालों को होती है।जो पानी पार करते समय फिसल जाते हैं।सड़क के पूरब कब्रस्तान है।जिधर से पानी का कोई निकास नहीं है।सड़क के पश्चिम लोग घर बना लिए हैं।और उनके घरों का पानी सड़क पर बहता है।जो जल जमाव का कारण है।सड़क के मरम्मत हुए अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए,लेकिन उक्त स्थान पर सड़क की हालत वर्षों पुरानी बनी हो गई है।यह स्थिति उक्त सड़क पर लगभग हर जगह है, जहां लोग बे रोक-टोक पानी बहा रहे हैं।हालांकि सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए पंचायत के मुखिया द्वारा ईंट के टुकड़े और राबिस डालकर मरम्मत का प्रयास किया गया है।किंतु सड़क पर बहते पानी के कारण यह सफल नही हो सका है।प्रखण्ड के पांच पूर्वी पंचायतों सहित कैमूर-रोहतास को जोड़नेवाली इस सड़क से हजारों लोगों का आना जाना है।लेकिन उक्त स्थान पर पहुँचते ही वाहनों को ब्रेक लग जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट