बनेमोहानिया टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए भूमि का किया गया सर्वे

दुर्गावती कैमूर से सवांददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर) ।। बिहार सरकार के विशेष सचिव दिवेश शेहरा परिवहन विभाग की कमिश्नर कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी जी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद एसडीएम मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह मोहानिया एसडीएम  अमीषा बैश टोल प्लाजा जीएम संजय कुमार यादव,एडीएम सुमन कुमार,टोल प्लाजा मैनेजर,।दुर्गावती सीओ लक्ष्मण सिंह दुर्गावती सीआई अरुण कुमार सिंह एन एच आई के सभी पदाधिकारी मौजूद थे टोल प्लाजा के भी पदाधिकारी मौजूद थे टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए भूमि का सर्वे किया गया कृषि फार्म हाउस दुर्गावती के भूमि का सर्वे किया गया।इसकी जानकारी सवांददाता को अंचलाधिकारी ने दी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट