केरल बाढ़ प्रभावितो की मदद के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्तॊ द्वारा जमा किया गया रिलिफ फंड

कल्याण-डोंबवली में‌ं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं एआईएस एफ लाल बावटा रिक्सा चालक मालक यूनियन के तरफ‌ से केरल बाढ प्रभावितों की मदत के लिए रास्तों पर उतर कर जनसमुदाय से मदत करने की अपील किया गया वही पर ४७,१९८ रुपये जमाकर बाढ़ ग्रासित इलाकों में‌ फसें लोगों के मदत के जरुरी समान भेजा गया 


ज्ञात हो कि केरल में भारी बरसात व बाढ़ के कारण लाखों लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर रिलीफ कैम्पों में गुजारा करना पड रहा है लगभग ५०० लोगों ने बाढ के कारण अकाल मृत्यु के ग्रास में समा चुके है । करोडॊ रुपये संपत्ति नष्ट हो चुकी है । राज्य सरकार , केन्द्र सरकार व अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा मदत पहुंचाने का काम बड़े जंगी पैमाने पर काम  किया जा रहा हैं ।    केरल वे वासियों को दवा,पानी,भोजन,कपड़ा आदि की  सख्त जरूरत है। भारतीय कम्युनिस्ट पाटी एवं एआईएस एफ लाल बावटा रिक्सा चालक मालक युनियन के कार्यकर्तो द्वारा  इस भयंकर त्रासदी में सहयोग देने के लिए डोंबिवली के मुख्य सड़कों पर ४७,१९८ रुपये रिलीफ फंड जमा किया गया इस अवसर पर काँ•कल्लू कोमसहकर , काँ• सुब्रह्मण्यम ,काँ• मदार खान , काँ•राहुल , काँ• एम.के.सरजिल , काँ• जोशी . काँ• राजेन्द्र , काँ• महेश ,काँ•गुलाब व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति थे। इस अवसर पर काँ• मदार खान ने कहा कि केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के  जनसमुदाय मंदिर व मस्जिदों में रह रहे है इस त्रासदी में हम सब को आगे बढ़ कर हर मदत करनी चाहिए। हिन्दुस्तान का हर नागरिक भारतीय है। और भारत से प्यार करता हैं । भारतीय कम्युनिस्ट पाटी व ए आई एस एफ लाल बावटा रिक्सा चालक मालक के हर सदस्य व कार्यकर्ता हमेशा मदत करने के लिए सदा तत्पर रहेगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट