
ठेकेदार व संबंधित अधिकारी के खिलाफ हत्या का गुनाह दर्ज हो - भाजपा गट नेता निलेश चौधरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2018
- 487 views
भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन पर पानी की टंकी ध्वस्त करने का कार्य रेल्वे ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था परन्तु पानी की टंकी पोखलन मशीन पर गिरने के कारण पोखलन मशीन चालक अत्यंत गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है । पानी की टंकी को ध्वस्त करते समय ठेकेदार ने कोई प्रकार से सुरक्षा इतेजाम नही किया था जिसके कारण दर्दनाक हादसा हुआ । इसी का विरोध करते भिवंडी मनपा भाजपा गट नेता निलेश चौधरी ने भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मांग किया की भिवंडी रोड स्टेशन पर ऒवली व ताडाली गाँव में रेल्वे ब्रिज का कार्य ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है ठेकेदारो द्वारा अत्यंत घाटिया साम्रगी का इस्तेमाल करने के कारण यहाँ पर कभी बडा हादसा हो सकता है ऒवली गाँव ब्रिज के नीचे से हमेशा वाहनों का आवागमन बना रहता है वही तालाडी ब्रिज के नीचे मुंबई महानगर पालिका का पानी की पाइप लाईन है जब कभी दोनों जगहों पर हादसा हुआ तो पुरा ताडाली गाँव जलमग्न हो जायेगा । इन तीनों ठेकेदारों पर हत्या का मामला दर्ज हो क्योंकि ठेकेदारों द्वारा कोई प्रकार का उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि भिवडी रोड रेल्वे स्टेशन पर जहाँ हादसा हुआ था वही पर टिकट खिड़की पर सैकड़ों प्रवासी कतार में खडे थे और पास में रिक्शा स्टेण्ड है।अगर पानी की टंकी इन स्थानों पर गिरती तो बहुत बडा हादसा हो सकता था। रेल्वे के अधिकारी द्वारा ठेकेदारों का सरंक्षण प्राप्त होने के कारण ठेकेदार बिना सुरक्षा व्यवस्था किए कार्य कर रहे है जिसके कारण भिवंडी शहर के रेल्वे प्रवासियों में भय व्याप्त है इन ठेकेदारों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए । अगर रेल्वे प्रवंधक इन ठेकेदारों पर हत्या का मामला दर्ज नही करती तो भाजपा द्रारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी भाजपा गट नेता निलेश चौधरी ने दिया है
रिपोर्टर