हथियार से लैस होकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे मनचले को ग्रामीणों नें दबोचा

रिपोर्ट : राकेश यादव

बछवाड़ा ।। थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिवूटोल गांव में बुधवार की रात हथियार का भय दिखाकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में युवक को ग्रामीणों ने पकर पुलिस के हवाले किया मामले को ले पीड़ित महिला ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

आवेदन में पीड़ित महिला रानी दो पंचायत के शिवूटोल नया टोला गांव वार्ड संख्या 12 निवासी विज्ञान पासवान की पुत्री रूपम देवी ने बताया कि मैं अपने पिता के घर आयी थी। रात्रि में घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। तभी रात्रि को कमरे में किसी के आने की आहट सुनकर जगी तो देखा कमरे में रानी दो पंचायत के शिवू टोल गांव वार्ड संख्या 13 निवासी जोगी यादव का पुत्र रविंदर यादव उर्फ सुल्ताना, गोधना पंचायत के नवादा गांव निवासी डीगो महतो और एक अज्ञात व्यक्ति खङा था। मैं ज्यों ही उठ खरी हुई तो रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना मुझे धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब मैं उसका विरोध किया तो डीगो महतो एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे पिस्तौल दिखाकर बोला चुप रहो।मैं अपनी इज्जत आबरू बचाने को ले चीखने लगी। चीख की आवाज सुनकर मेरे माता-पिता जगे और मेरे कमरे में आए तो आपत्तिजनक अवस्था में देख कर घर वालों ने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। लोगों को जमा होते देख तीनों भागने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में ग्रामीणों ने रविंद्र यादव सुल्ताना को हथियार समेत पकड़ लिया एवं दो अन्य हवा में फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दी गई। थाना पुलिस के पहुंचते ग्रामीणों द्वारा रविंद्र यादव को कमर में पिस्तौल के साथ सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना का छोटा भाई बलिंदर यादव मेरे घर पर आया और बोला अगर थाना में आवेदन दोगे तो पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकला। मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदा नन्द पाण्डेय ने बताया कि युवक के पास से एक देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट