समाजसेवी के मौत पर संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

रिपोर्ट : राकेश यादव

बछवाड़ा ।। भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बेगूसराय-खगड़िया प्रमंडलीय व दादूपुर पैक्स अध्यक्ष सचिव अमरनाथ कुमार उर्फ रंजीत डॉन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि मौत की खबर पाकर आसपास के इलाके, दूर-दराज व स्थानीय लोगों का आना-जाना बुधवार की शाम से हीं लगा हुआ है। रो-रोकर अपनों का बूड़ा हाल तो हैं हीं, देखने आने वाले गांव के आम लोग समाजसेवी व नेता अभिनेता भी उन्हें एवं उनके कृत्यों को याद कर भाव वृहल होकर हीं वापस होते देखे जा रहे हैं। शोक संतप्त मृतक के भाई डा० विश्वजीत गौतम एवं पुत्र अतुल कुमार नें बताया कि दुसरों की सेवा में समर्पित रहने वाले को मदद के लिए जरूर भगवान किसी न किसी को सहारा बनाकर भेज देता है। शायद इसलिए इन्हें भी प्लाजमा डोनेट करने वाले की कमी नहीं थी। मगर फिर भी उनकी किस्मत में और ज़िन्दगी बची नहीं थी। वहीं व्यापार मंडल व सहकारी नेता शशीशेखर राय ने कहा कि रंजीत डॉन के निधन से पैक्स एवं व्यापार मंडल को अपूर्णीय छति हुआ है। गुरुवार को भाजपा नेत्री वंदना सिंह, लोजपा नेता विजय शंकर दास, मुखिया श्रीराम राय, जिला पार्षद दुलारचंद सहनी, शिक्षक रंजीत प्रसाद यादव, मुखिया गीता शर्मा, रानी पैक्स अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया फुलकुमारी, मुखिया कुकन राय, प्रखंड प्रमुख मंजू कुमारी, उप प्रमुख मल्ली राय समेत अन्य गणमान्य लोगों नें पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट