यूरिया के कालाबाजारी का मार झेल रहे हैं कैमूर किसान

दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर दुर्गावती प्रखंड कृषि पदाधिकारी जब हमने किसानों की समस्या से अवगत कराया तो दुर्गावती प्रखंड कृषि पदा धिकारी ने प्रखंड के सभी कृषि समन्वयक को निर्देश जारी किय कि सभी  दुकान में छापेमारी कर किसानों को खाद उचित मूल्य पर दिलाएं लेकिन खाद विक्रेता 266 के बदले ₹320 रुपया  बैग बेच रहे हैं ताकि कोई खाद विक्रेता रेट से ज्यादा मूल्य पर दे रहा हो उसकी तुरंत सूचना दे पूरे जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए संवाददाता ने इस संबंध में कैमूर के इफको की क्षत्रिय पदाधिकारी नवनीत सिंह से जब बात किया तो उन्होंने बताया कि खेती के समय दोनों सीजन में हर माह में दो बार रेक आता था लेकिन इस माह में नहीं आ पाया हम लगातार जिला कृषि पदाधिकारी कैमूर के संपर्क एवं अपने राजकीय कार्यालय पटना के संपर्क में हम बने हुए बिहार इफको के स्टेट मार्केटिंग मैनेजर रामेश्वर सिंह जी से भभुआ रोड में रेक मंगवाने के लिए लगातार संपर्क में बने हुए हैं एवं खाद प्लांट फूलपुर से संपर्क में बने हुए है लेकिन प्लांट में लोडिंग भी होता है उसका भी मैसेज आता है जब लोड होकर चल देता है तभी भी मैसेज आता है भभुआ रोड आने में 7 से 8 घंटे लगते हैं खाद प्लांट फूलपुर वन और टू से बात हो रही है नॉर्मल 42 बैगन होता है हर रोज इस संबंध में बात हो रही है बिहार का सबसे नजदीक रेक पॉइंट भभुआ रोड है प्रयास में हम लगे हुए हैं इस महीने के अंत में रेक मंगवाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं पूरे कैमूर जिला में बिस्कोमान की 9 केंद्र इफको के दो बाजार है एक चांद में दूसरा सारंगपुर रोड भभुआ में है आवंटन की जिले के सभी केंद्रों को रेक पॉइंट से आवंटन उपलब्ध करा दिया जाता है खाद प्लांट फूलपुर से रेक फाइनल मैसेज नहीं आया है भाजपा के वरिष्ठ नेता दारा सिंह जी इफको के बरिय पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों से किसानों की समस्या को देखते हुए निवेदन कर रहे हैं किसानों को उचित मूल्य पर खाद दिलाई जाए किसानों की फसल अच्छी पैदावार दे सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट